
✍️ संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल 📰 रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
तिल्दा नेवरा | रायपुर | 23 जनवरी 2026
थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहका में सूने मकान को निशाना बनाकर ताला तोड़कर चोरी करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
🔎 क्या है पूरा मामला?
प्रार्थी आशीष कुमार ध्रुव, निवासी ग्राम कोहका ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 09 जनवरी 2026 को वह अपनी पत्नी के साथ दोपहर में च्वाईस सेंटर गया हुआ था।
जब वह वापस घर लौटा, तो देखा कि कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था, सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात गायब थे। चोरों ने मकान की बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर प्रवेश किया, फिर कमरे की कुंडी खोलकर अलमारी का लॉक तोड़ते हुए जेवरात चोरी कर लिए।
📌 अपराध दर्ज
मामले में थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 14/26 के तहत धारा 331(2), 305 बी.एन.एस. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
🎥 सीसीटीवी और तकनीकी विश्लेषण से मिली सफलता वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया।
मुखबीर सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें पकड़ लिया।
👮♂️ दोनों आरोपियों ने कबूल की चोरी
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
💎 चोरी का माल और बाइक बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने —
✅ सोने एवं चांदी के जेवरात
✅ घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल
बरामद की है।
बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 1,35,000/- रुपये बताई गई है।
🚨 अन्य जिलों में भी चोरी का खुलासा:
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जिला बलौदा बाजार एवं जिला बेमेतरा में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
इस संबंध में दोनों से विस्तृत पूछताछ जारी है।
🗂️ पूर्व में भी जेल जा चुके हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार —
🔸 आरोपी शेखर टण्डन पहले भी जिला बेमेतरा में चोरी/नकबजनी के 05 मामलों में जेल जा चुका है।
🔸 आरोपी सूरज जांगडे उर्फ भला भी नकबजनी एवं मारपीट के मामलों में पूर्व में जेल निरुद्ध रह चुका है।
✅ गिरफ्तार आरोपी
01. शेखर टण्डन
पिता – विजय टण्डन | उम्र – 24 वर्ष
निवासी – ग्राम पंचायत मारो, गुरु घासीदास मंदिर के पास, वार्ड नं. 10
चौकी – मारो | थाना – नांदघाट | जिला – बेमेतरा
02. सूरज जांगडे उर्फ भला
पिता – धनेश जांगडे | उम्र – 23 वर्ष
निवासी – ग्राम मारो, मंदिर चौक, वार्ड नं. 11
चौकी – मारो | थाना – नांदघाट | जिला – बेमेतरा








