
हरि ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/ हिरमी शराब दुकान में फिर मारपीट, प्राणघातक हमला; तीन आरोपी गिरफ्तार
भाटापारा/हिरमी। ग्राम पंचायत हिरमी में शराब दुकान से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हिरमी भट्टी में आए दिन शराब की बोतलों पर 10 से 20 रुपये तक ओवररेट वसूली को लेकर विवाद और गाली-गलौज की घटनाएं होती रहती हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों की दादागिरी चरम पर पहुंच चुकी है। यदि कोई ग्राहक ओवररेट या व्यवहार को लेकर सवाल करता है तो उसे गाली-गलौज, धमकी और मारपीट का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस मामले में शासन-प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।
दुकान के अंदर बंद कर की बेरहमी से पिटाई:
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का, लाठी और रॉड से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि मारपीट के दौरान प्रार्थी को शराब दुकान के अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर बेरहमी से पीटा गया।
सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही थाना सुहेला पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी लेकर आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की बात कही है।
✅ गिरफ्तार आरोपी (नाम-पता)
कवि कुमार मन्हारे (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम सोनबरसा, थाना भाटापारा
राजन कुमार कुर्रे उर्फ सोनू (उम्र 31 वर्ष) निवासी ग्राम सोनबरसा, थाना भाटापारा ग्रामीण
बद्री प्रसाद चेलक (उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम मजगांव, थाना हथबंद
ग्रामीणों की मांग – ओवररेट और गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई हो
ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान में लगातार ओवररेट वसूली और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगे।








