
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ तिल्दा में चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, स्प्रिंगदार बटनदार चाकू जब्त
तिल्दा नेवरा/रायपुर। थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डरा-धमका कर भयभीत करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार स्प्रिंगदार बटनदार चाकू जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 44/2026 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 30 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि जोता रेलवे फाटक के आगे, तिल्दा में एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर लहरा रहा है और राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तस्दीक करने पर युवक को चाकू लहराते हुए लोगों को डराते हुए पाया गया।
पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया और उसके कब्जे से धारदार बटनदार लोहे का चाकू जब्त किया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवा साहू (उम्र 20 वर्ष) पिता मेघू साहू, निवासी वार्ड क्रमांक 19, तिल्दा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर बताया गया है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा एवं एसडीओपी (विधानसभा) श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में निगरानी, गुंडा-बदमाश एवं अड्डेबाज चेकिंग अभियान के तहत अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के निर्देशन में प्र.आर. राजेश सिकरवार एवं पेट्रोलिंग स्टाफ आरक्षक किशोर शर्मा, कुलदीपक वर्मा द्वारा यह कार्रवाई की गई।
✅ पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।








