
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ छोटी दीपावली पर बड़ा खुलासा — NHAI अधिकारी के घर से करोड़ों की नकदी बरामद 🪔💰
गुवाहाटी।
छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर जहां देशभर में माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की तैयारियां चल रही थीं, वहीं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के गुवाहाटी क्षेत्र के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैसनम रितेन कुमार सिंह के आवास से अधिकारियों ने 2.62 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अवैध लेनदेन से जुड़ी जांच के तहत की गई। जांच एजेंसियों की टीम ने उनके घर से बड़ी मात्रा में नकदी, दस्तावेज़ और कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी जब्त की हैं।
जांच एजेंसियों का कहना है कि बरामद राशि के स्रोत की जांच की जा रही है। वहीं, इस कार्रवाई से सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया है।
👉 आज छोटी दीपावली पर सुबह-सुबह लक्ष्मीजी के दर्शन तो अवश्य कीजिए, पर सोचिए — जब मां लक्ष्मी के आने का दिन है, उसी दिन कुछ लोग अवैध संपत्ति में लिप्त पाए जा रहे हैं!











