
संवाददाता हरिराम देवांगन/ चांपा पोस्ट ऑफिस से जुड़े एजेंट के लापता होने से मचा हड़कंप, बड़ी धोखाधड़ी की आशंका..
जिला उप मुख्यालय चांपा।
चांपा पोस्ट ऑफिस से जुड़े एक एजेंट के संदिग्ध रूप से लापता होने के बाद नगर में हड़कंप की स्थिति बन गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उक्त एजेंट दीपक कुमार देवांगन द्वारा विभिन्न डाकघर जमा योजनाओं के अंतर्गत नगर के अनेक लोगों के खाते खुलवाए गए थे तथा मासिक व दैनिक जमा राशि संग्रह करने की जिम्मेदारी ली गई थी।
बताया जा रहा है कि एजेंट द्वारा हितग्राहियों से नियमित रूप से राशि तो प्राप्त की जाती रही, लेकिन बीते कई महीनों से संबंधित खाताधारकों के डाकघर खातों में उक्त राशि जमा नहीं कराई गई। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, बड़ी संख्या में हितग्राही चांपा पोस्ट ऑफिस एवं थाना पहुंचने की तैयारी में जुट गए हैं।
इस पूरे मामले को लेकर हितग्राहियों का कहना है कि एजेंट दीपक कुमार देवांगन पिछले कुछ दिनों से लापता है तथा उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। नगर में उसके अचानक गायब होने की सूचना आग की तरह फैल चुकी है, जिससे लोगों में भय और असमंजस का माहौल है।

फिलहाल यह पूरी जानकारी प्रारंभिक एवं अपुष्ट है। एजेंट द्वारा कितनी राशि का संभावित गबन किया गया है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर से भी अब तक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।
न्यूज़ चैनल यह स्पष्ट करता है कि मामले की पुष्टि जांच के बाद ही संभव होगी। जैसे ही अधिकृत जानकारी प्राप्त होगी, पाठकों को विस्तृत रिपोर्ट से अवगत कराया जाएगा।











