
हरिओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/ सुहेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत रवेली में मितानिन दीदियों का सम्मान समारोह आयोजित
रवेली (सुहेला)।
सुहेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत रवेली में मितानिन दीदियों के सम्मान हेतु पंचायत भवन में गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ. मोहनलाल वर्मा रहे। इस अवसर पर मितानिन दीदियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित मितानिनों में मानेश्वरी साहू, ईश्वरी वर्मा, रमा भालेश्वरी, कंचन उर्मिला वर्मा, धनेश्वरी बंजारे सहित अन्य शामिल रहीं। कार्यक्रम में त्रिलोचन वर्मा, युवराज साहू, सक्रिय महिला सदस्य परमेश्वरी वर्मा, डॉ. मनीष वर्मा एवं प्रदीप पटेल की भी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता रावन, पंचायत सिमगा की उद्योग समिति सभापति पूर्णिमा संजू लहरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत रवेली की सरपंच सरोज साहू ने पंचायत की ओर से सभी मितानिन दीदियों को गुलाल लगाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. मोहनलाल वर्मा ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य विभाग में मितानिन दीदियों के योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय बताया और उनके सेवाभाव की सराहना की।











