
हरि ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/ अवैध शराब सप्लाई का भंडाफोड़, कोचियों को बड़ी मात्रा में शराब बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
अर्जुनी/बलौदा बाजार।
जिला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के गंभीर मामले का खुलासा करते हुए अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान में पदस्थ सेल्समैन को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार दुकान का सेल्समैन लाभ कमाने के उद्देश्य से कोचियों को निर्धारित सीमा से कहीं अधिक मात्रा में शराब बेचा करता था।
कड़ी कार्रवाई में बड़ा खुलासा:
कुछ दिन पूर्व अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान से स्कूटी में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था।
इनसे कुल 414 पाव देसी मसाला शराब जिसकी कीमत ₹41,400 आंकी गई है, बरामद की गई थी। साथ ही परिवहन में उपयोग की गई एक स्कूटी भी जप्त की गई थी।
पूछताछ में सामने आया असली मास्टरमाइंड:
दोनों आरोपियों से की गई गहन पूछताछ और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि यह सप्लाई अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन की मिलीभगत से की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपी:
खोगेश्वर प्रसाद साहू, उम्र 24 वर्ष
निवासी – ग्राम अकलतरा, थाना भाटापारा ग्रामीण
को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब बिक्री पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी और इसमें संलिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।











