
हरि ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/नेवारी में लाइसेंस शिविर से लोगों को मिली राहत, दर्जनों युवकों ने उठाया लाभ
सिमगा।
सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवारी में लोगों को राहत देने के उद्देश्य से वाहन चालकों के लिए लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रभारी सरपंच सरोजनी मनहरण साहू के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
शिविर में शिवसेना के प्रदेश सचिव एवं बलौदा बाजार जिला प्रभारी मनहरण साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जनहितकारी शिविर—जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली करंट से बचाव, दुर्घटना सुरक्षा एवं सुरक्षा उपकरणों से संबंधित—नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए। इससे आम जनता को कम खर्च में सुविधाएं मिलती हैं और समय की भी बचत होती है।
लाइसेंस शिविर का संचालन शुभम वर्मा, हेमंत वर्मा एवं शुभम द्वारा किया गया। शिविर में दर्जनों नवयुवकों ने ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस बनवाकर लाभ उठाया।
लाइसेंस बनवाने वालों में प्रमुख रूप से दिना कुमार साहू, छन्नू राम, डोमन सतीश, खिलावन, धनु राम निषाद, चोवा राम पुरुषोत्तम शामिल रहे। इसके अलावा फुलवारी, तिल्दाबांध, गाड़ाभाटा, बोथाडीह सहित आसपास के गांवों से भी लोग शिविर में पहुंचकर लाइसेंस बनवाने में सफल रहे।
👉 ग्रामीणों ने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए इसे आगे भी जारी रखने की मांग की।











