
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/धारदार चाकू से हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
ग्राम देवरी स्वागत गेट के पास दशहरा कार्यक्रम के दौरान हुई थी घटना, पुलिस ने चाकू जब्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया
तिल्दा-नेवरा (जिला रायपुर)।
ग्राम देवरी में दशहरा उत्सव के दौरान हुई चाकूबाजी की वारदात में थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से धारदार चाकू भी जब्त किया गया है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।
✦ घटना का पूरा विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राकेश कुमार साहू निवासी छपोरा दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को अपने साथियों के साथ ग्राम देवरी में दशहरा कार्यक्रम देखने गया था।
रात्रि करीब 7:30 बजे जब वह स्वागत गेट के पास पहुंचा, तभी गांव के ही कुछ युवक—
🔴 गोपाल वर्मा (28 वर्ष) पिता मदन वर्मा
🔴 सुरेश निषाद (23 वर्ष) पिता जैकी निषाद
🔴 साहिल निषाद (21 वर्ष) पिता रमेश निषाद
🔴 योगेश परमा (20 वर्ष) पिता कपिल परमा
(सभी निवासी ग्राम देवरी, थाना तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर)
ने पुरानी बातों को लेकर उससे विवाद करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर हाथ-मुक्के से मारपीट की। इसके बाद आरोपी गोपाल वर्मा ने धारदार चाकू से प्रार्थी राकेश के पेट पर वार कर गंभीर चोट पहुँचा दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
✦ पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 442/2025 धारा 296, 115(2), 118(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जब्त कर लिया गया।
✦ न्यायालय में पेशी:
गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को विधिवत न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
✦ पुलिस अपील:
थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान ऐसे आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त और निगरानी कर रही है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि किसी भी विवाद या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।