
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ सतनामी समाज ने बाबा गुरु घासीदास के अपमान के खिलाफ दी शिकायत
थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन, FIR दर्ज करने की मांग
तिल्दा नेवरा।
सतनामी समाज तिल्दा विकासखंड के पदाधिकारियों ने बाबा गुरु घासीदास पर की गई अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।
समाज के प्रतिनिधियों ने थाना तिल्दा प्रभारी को आवेदन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
आवेदन में कहा गया कि यह कृत्य समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाला है और इस पर त्वरित कार्रवाई आवश्यक है।

इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे —
देवा टंडन, राजकुमार गेन्द्रे (पार्षद), दशरथ डहरिया, अधिवक्ता दिनेश गायकवाड, जनपद प्रतिनिधि हेमलाल घृतलहरे, नंदकुमार बंजारे, राहुल जोशी (पंच), पवन बघेल, संजय पांसे, सरपंच प्रतिनिधि रोहित आडिल, तुलसी, कबीर चेलक, त्रिवेदी पात्रे, प्रकाश गेन्द्रे, राजा चेलक, शैलेन्द्र डहरिया, नीलकंठ खुटे, प्रशांत जांगड़े, हितेंद्र धीरे, वीरेंद्र सोनवानी, वीरू कोशले, सूर्या धीरे, भारत कोसरिया, धीरज टंडन, नीरज धीरे सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सतनामी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो समाज आगे की रणनीति तय करेगा।










