
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ सचिव या खदान माफिया? — जंगल से पत्थर तोड़कर बेचने का बड़ा खुलासा!
सारंगढ़-बरमकेला।
मिली जानकारी के अनुसार- ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सहजपाली के सचिव बोधन पटेल पर अवैध पत्थर खनन और बिक्री का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव द्वारा छोटे झाड़ वाले जंगल क्षेत्र के पठार से जेसीबी मशीन के जरिए जंगली पत्थर तुड़वाकर बेचा जा रहा है।
आरोप यह भी है कि सचिव अपने दूसरे प्रभार वाली पंचायत सेमीकोट क्षेत्र की ओर से पत्थरों को अज्ञात स्थान पर भंडारण करा रहा है।
जेसीबी ऑपरेटर से बातचीत में भी यह बात सामने आई कि उक्त कार्य सचिव बोधन पटेल के निर्देश पर कराया जा रहा है।
ग्रामवासी सुभाष दास ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार सचिव को ऐसा करने से रोका, लेकिन वह नहीं माना और अवैध उत्खनन जारी रखा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध पत्थर खनन स्थल की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर रोक लग सके।










