
हरि ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/ भिलाई टीचर अपहरण कांड : 24 घंटे में सुलझा मामला, महिला शिक्षिका सुरक्षित बरामद…..
ऑटो चालक ने रची थी फिरौती की साजिश, आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। महिला शिक्षिका के अपहरण की गुत्थी भिलाई पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा ली। तीन वर्षों से शिक्षिका को स्कूल आने–जाने के लिए ले जाने वाला ऑटो चालक ही अपहरण का मुख्य आरोपी निकला।
पुलिस के अनुसार ऑटो चालक शिक्षिका से कई बार पैसों की मांग कर चुका था। लालच बढ़ने पर उसने अपहरण की योजना बनाई। घटना वाले दिन उसने सुबह शिक्षिका को मिठाई खाने को दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोपी उसे जंगल ले जाकर हाथ–मुंह बांधकर फोटो खींचते हुए उसके पति से पाँच लाख रुपये की फिरौती मांगने लगा।
शिक्षिका के पति द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना देने पर एसएसपी सुखनंदन राठौर के निर्देशन में चार टीमों का गठन किया गया। तकनीकी आधार पर आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए महिला का ठिकाना बताया।
पुलिस ने महिला शिक्षिका को सुरक्षित बरामद कर लिया है। आरोपी इंतखाब आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने महिलाओं से रोजाना सफर के दौरान सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।











