
संवाददाता रामगोपाल जायसवाल/ मानसिक प्रताड़ना से परेशान छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
आरसमेटा, जिला बिलासपुर | 26 जनवरी 2026
आरसमेटा क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां कमलेश जायसवाल नामक छात्र ने दिनांक 26-01-2026 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण बताते हुए स्कूल प्रबंधन और कुछ लोगों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
सुसाइड नोट में लगाए गए आरोप (लिखे अनुसार)

सुसाइड नोट के अनुसार—
एक लड़की द्वारा पहले मोबाइल रिचार्ज करवाने का उल्लेख किया गया है।
इसके बाद मृतक पर अनैतिक संबंध/चरित्र को लेकर गंभीर आरोप लगाए जाने की बात लिखी गई है।
मृतक ने यह भी लिखा है कि उसे स्कूल के बाहर दो बार पिटवाया गया।
सुसाइड नोट के अनुसार, प्रिंसीपल सुमन्तो विश्वास ने उसे फेल कर दिया, और लड़की की शिकायत पर मृतक की एक भी बात नहीं सुनी गई।
वहीं, टीचर अनुपम पाउल पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि वे कमलेश को पसंद नहीं करते थे और उसे बार-बार बुरा-भला कहकर क्लास से बाहर निकालते थे।
सुसाइड नोट में कमलेश ने अपनी मौत का कारण प्रिंसीपल, टीचर और नुवोको पब्लिक स्कूल को बताया है।
जांच की मांग:
घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। लोगों की मांग है कि सुसाइड नोट के आधार पर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।








