
कनौजिया जायसवाल समाज की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, अहम मुद्दों पर बनी सहमति
मस्तूरी/बिलासपुर। कनौजिया जायसवाल समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में रविवार 25 तारीख को आयोजित की गई। यह बैठक मस्तूरी ब्लॉक से लगे ग्राम कोनी स्थित मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न जिलों से जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में समाजहित से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णयों पर सहमति बनाई गई।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा:
✅ सम्मान/सहयोग राशि का प्रस्ताव:
बैठक में यह विषय प्रमुख रूप से सामने आया कि यदि समाज के किसी समाजसेवी या समाजजन के साथ कोई अनैतिक घटना, दुर्घटना या गंभीर आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो पीड़ित परिवार को सहयोग राशि प्रदान करने की व्यवस्था की जाए।
✅ शादी-ब्याह में डीजे पर प्रतिबंध:
समाज में अनुशासन और परंपरा को बनाए रखने के उद्देश्य से शादी-ब्याह में डीजे प्रतिबंध रखने पर चर्चा हुई।
✅ शादी-विवाह के खर्चों पर सीमा तय करने की बात:
बैठक में सामाजिक कार्यक्रमों में होने वाले अतिरिक्त खर्चों को नियंत्रित करने हेतु महाराज, सुहासिन एवं अन्य पारंपरिक कार्यों में खर्च की सीमित सीमा तय करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
✅ धमकी/अनैतिक घटनाओं पर समाज की कड़ी नजर: बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि यदि समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ अनैतिक घटना, दबाव या धमकी जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उसे गंभीरता से लिया जाए।
विशेष रूप से जिला अध्यक्ष धीरेंद्र जायसवाल को अनिल अग्रवाल, पवन अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले पर भी चर्चा हुई। समाज ने एक स्वर में कहा कि ऐसी घटनाएं कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
समाज पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जायसवाल समाज कमजोर नहीं है और बार-बार इस प्रकार की घटनाओं को दोहराने की कोशिश हुई, तो समाज उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार रहेगा।
उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी/समाजसेवी:
बैठक में सत्येंद्र जायसवाल, रामगोपाल जायसवाल, हरिराम जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, मालिकराम जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, सुखदेव जायसवाल, दशरथ जायसवाल, भागवत जायसवाल(कोनी), टीकाराम जायसवाल, राकेश जायसवाल, अशोक जायसवाल, भागवत जायसवाल (आरसमेटा),शेखर जायसवाल, सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।
बैठक का उद्देश्य समाज में एकता, सुरक्षा, अनुशासन एवं सामाजिक सहयोग को मजबूत करना रहा।








