
ग्राम पंचायत कोहका में 26 जनवरी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
कोहका | संपादक: धीरेंद्र कुमार जायसवाल
ग्राम पंचायत कोहका में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का आयोजन इस वर्ष भी बड़े धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बालक प्राथमिक शाला परिसर में विधिवत ध्वजारोहण के साथ हुई। सर्वप्रथम ध्वज फहराकर परेड एवं ड्रम की धुन के साथ राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना देखने को मिली।

ध्वजारोहण के पश्चात स्कूल के बच्चों, शिक्षकों, ग्राम के जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणजनों के सहयोग से भव्य रैली निकाली गई। रैली के दौरान गांव के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की गईं।

हर वर्ष की परंपरा अनुसार रामायण चौक में महिला समूह द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं जनसमुदाय उपस्थित रहा।

रैली वापस स्कूल आने के पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में नृत्य, गायन, कॉमेडी सहित कई मनमोहक प्रस्तुतियां शामिल रहीं, जिन्हें उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।

विशेष रूप से-
✅ कल्पना यदु (पिता: रामेश्वर यदु) ने कक्षा 10वीं में बद्रीनारायण बगड़िया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नेवरा से 87.88% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
✅ वहीं रूबी यदु (पिता: रामेश्वर यदु) ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, कोहका में कक्षा 8वीं में 91% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत, विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणजनों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ग्राम पंचायत कोहका में गणतंत्र दिवस का यह आयोजन एकता, देशभक्ति और प्रतिभा सम्मान का प्रेरणादायक संदेश देकर संपन्न हुआ। 🇮🇳✅








