
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ ब्रेकिंग न्यूज़ | तिल्दा में महिला नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने शिकायत पर घर में मारा छापा
तिल्दा में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 22 स्थित एक बिल्डिंग में पुलिस टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि जिस घर में पुलिस ने छापा मारा है, वहां से महिलाओं के द्वारा गांजा और अन्य नशीले सामान की बिक्री की जाती थी।
मुखबिर की सूचना पर डीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी शुरू कर दी गई। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में गांजा मिलने की खबर है, हालांकि पुलिस की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस टीम घर के भीतर ही कार्रवाई कर रही है और बाहर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी के मुताबिक कुछ देर पहले पुलिस टीम महिला पुलिस के साथ तीन गाड़ियों में मौके पर पहुंची। चूंकि गांजे की तस्करी और बिक्री महिलाओं के द्वारा किए जाने की सूचना थी, इसलिए छापेमारी में महिला पुलिस को भी शामिल किया गया है।
सूत्र बताते हैं कि आरोपी महिलाएं थोक में गांजा मंगवाकर पूरे इलाके और शहर में सप्लाई करती थीं। इसके अलावा नशीली गोलियों की बिक्री की जानकारी भी सामने आई है। बताया जाता है कि शाम होते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ लगने लगती थी। इस मामले में धरसीवा क्षेत्र के एक युवक की संलिप्तता की भी चर्चा है।
फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है। जब तक पुलिस टीम बाहर आकर पूरी जानकारी साझा नहीं करती, तब तक गांजे की मात्रा और अन्य जब्त सामग्री की सही जानकारी सामने नहीं आ पाएगी।
गौरतलब है कि नए एसपी श्वेता सिन्हा के पदभार संभालने के बाद से लगातार नशे के सौदागरों के ठिकानों पर कार्रवाई तेज की गई है।
वहीं डीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि, “मुखबिर की सूचना पर पुलिस रवाना हुई है, टीम के लौटने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।”
(खबर अपडेट जारी है…)








