
संवाददाता राजू पाल/ बलौदाबाजार तोड़फोड़–आगजनी मामला: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल गिरफ्तार
बलौदाबाजार | 14 जनवरी 2026
बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की गंभीर घटना के मामले में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अमित बघेल को थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 378/2024 के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान किए गए तकनीकी विश्लेषण, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं फॉरेंसिक जांच में उनकी संलिप्तता के पर्याप्त प्रमाण सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 11 जनवरी 2026 को इसी प्रकरण में संलिप्त छत्तीसगढ़ क्रांति सेना एवं जोहार पार्टी से जुड़े अजय यादव एवं दिनेश कुमार वर्मा उर्फ मंडल को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई लगातार जारी है।

पुलिस विवेचना में अब तक लगभग 100 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की जा चुकी हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच जारी है। अमित बघेल की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक कुल 199 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: अमित बघेल
पिता: रामकुमार बघेल
उम्र: 53 वर्ष
स्थायी पता: ग्राम पथरी, थाना धरसीवा
वर्तमान पता: कंचन गंगा फेस-02, सरस्वती शिशु मंदिर के पास, थाना डीडी नगर, जिला रायपुर
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष एवं साक्ष्य आधारित तरीके से जारी है।








