
संवाददाता राजू पाल/ गाली-गलौज से मना करने पर चाकू से हमला, युवक की मौत
24 घंटे में 7 आरोपी गिरफ्तार, 3 विधि से संघर्षरत बालक शामिल…
भाटापारा (ग्रामीण)।
थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया (ब) में हुई हत्या की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 03 विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 दिसंबर 2025 की रात्रि ग्राम सेमरिया में जयंती कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम देखने के बाद 28–29 दिसंबर की दरम्यानी रात लगभग 2:30 बजे प्रार्थी अपने मित्रों के साथ वापस लौट रहा था। इसी दौरान गली में बैठे कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे, जिसे प्रार्थी पक्ष ने मना किया। इस बात से आक्रोशित होकर आरोपियों ने एक राय होकर हाथ-मुक्का एवं चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में परमेश्वर यदू गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
घायल परमेश्वर यदू को तत्काल शासकीय अस्पताल भाटापारा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 798/2025, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य, प्रार्थी एवं गवाहों के बयान के आधार पर जांच करते हुए 03 विधि से संघर्षरत बालकों सहित कुल 07 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
सभी आरोपियों को दिनांक 30 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
बहाल दास बंजारे (18 वर्ष), निवासी ग्राम बिजराडीह
धनेश चेलक (20 वर्ष), निवासी ग्राम बिजराडीह
धनराज बघेल (18 वर्ष), निवासी ग्राम बिजराडीह
टिकेश्वर बांधे (18 वर्ष), निवासी ग्राम गाडाडीह
03 विधि से संघर्षरत बालक








