
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/कोटा चौक पर अचानक हरकत, थैले की तलाशी में निकला बड़ा राज
ऑपरेशन निश्चय के तहत तिल्दा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 820 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
तिल्दा नेवरा (रायपुर)।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ तिल्दा नेवरा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने गांजा रखने व विक्रय की कोशिश करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 दिसंबर 2025 को थाना तिल्दा नेवरा पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि तिल्दा–कोटा मुख्य मार्ग स्थित कोटा चौक के पास एक व्यक्ति अपने पास थैले में गांजा रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर दबिश दी गई।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से थैले में रखा 820 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई गई है, जप्त किया गया। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 580/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कपिल दास मानिकपुरी, पिता स्व. पुरूदास मानिकपुरी, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम खपरीखुर्द, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल रायपुर भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में सउनि शंकर लाल वर्मा, जितेन्द्र सोनी, विजेन्द्र निराला एवं महिला आरक्षक किरण वर्मा शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के 13 प्रकरणों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 37 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। वहीं आबकारी एक्ट के तहत 85 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 188 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।








