
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/स्वामी विवेकानंद जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा में प्रेरणादायी आयोजन
तिल्दा | 12 जनवरी 2026
स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिल्दा में विविध रचनात्मक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रानी सौरभ जैन (पार्षद, वार्ड क्रमांक 21, तिल्दा) रहीं। मुख्य वक्ता के रूप में गोपाल प्रसाद वर्मा (नगर संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तिल्दा-नेवरा) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि सौरभ जैन (उपाध्यक्ष, भाजपा तिल्दा शहर), विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा एवं विद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार साहू मंचासीन रहे।

मुख्य वक्ता गोपाल प्रसाद वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके विचार — “उठो, जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको” — को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि रानी सौरभ जैन ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि श्री सौरभ जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाना युवाओं को देश, समाज और राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने स्वदेशी, स्व-व्यवसाय, स्व-उद्योग एवं स्वावलंबन के भाव से कार्य करने पर बल दिया।
विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं








