
…✍️ संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल⚠️ कोहका में जमीन घोटाला! समाज की आड़ में 5.6 एकड़ पर अवैध कब्जा, प्रशासन मौन!
तिल्दा-नेवरा | ग्राम पंचायत कोहका
ग्राम पंचायत कोहका में आईटीआई कॉलेज के पास चारागाह व जनहित भूमि पर खुलेआम अवैध कब्जे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा समाज की आड़ लेकर करीब 5.6 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बाउंड्री वॉल खड़ी कर कब्जा किया गया है।
दस्तावेज़ों के अनुसार यह भूमि चारागाह एवं जन उपयोग की है, जिस पर न तो कोई वैधानिक स्वीकृति है और न ही सीमांकन कराया गया है। इसके बावजूद दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया गया।
❗ पंच-उपसरपंच की बात भी अनसुनी:
ग्राम पंचायत के उपसरपंच प्रभु लाल बंजारे ने इस गंभीर मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तिल्दा-नेवरा को लिखित शिकायत सौंपते हुए बताया कि— “समाज के नाम पर दादागिरी की जा रही है। ग्रामवासियों, पंचों और जनप्रतिनिधियों के मना करने के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा। उल्टा धमकाया जा रहा है।”
⚖️ कानून से ऊपर दबंग?
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे के बावजूद अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों में यह सवाल उठ रहा है कि—
🔴 क्या रसूखदारों के लिए कानून अलग है?
🔴क्या चारागाह भूमि अब निजी जागीर बनती जा रही है?
🔴क्या प्रशासन किसी बड़े टकराव का इंतजार कर रहा है?
🚨 जेल भेजने की मांग:
उपसरपंच द्वारा मांग की गई है कि—
🔴तत्काल सीमांकन कराया जाए!
🔴अवैध बाउंड्री वॉल ध्वस्त की जाए!
🔴अवैध कब्जाधारी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा जाए!
🔴भूमि को चारागाह व जनहित कार्य हेतु सुरक्षित किया जाए!
📢 ग्रामीणों में आक्रोश:
ग्राम कोहका में इस मुद्दे को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन और सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
🔴 सवाल यह है…
क्या प्रशासन अब भी खामोश रहेगा या दबंगई पर चलेगा बुलडोज़र?
📌 यह खबर केवल एक जमीन की नहीं, बल्कि कानून, लोकतंत्र और गरीबों के हक की लड़ाई है।

….✍️किसान की तकलीफ, युवाओं की आकांक्षाएं, महिलाओं की चुनौतियां और आम नागरिक की उम्मीदें, यही हमारी खबरों की आत्मा है …..✍️








