
✍️ संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर छत्तीसगढ़
📍 जय जोहार सीजी न्यूज़ | रायपुर, छत्तीसगढ़
आम नागरिकों को कानून संबंधी अधिकारों एवं विधिक सहायता की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान उपस्थित नागरिकों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना, लोक अदालत, महिला एवं बाल अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित पैरालीगल वॉलंटियर्स एवं विधिक विशेषज्ञों द्वारा सरल एवं सहज भाषा में कानून की जानकारी दी गई तथा लोगों की व्यक्तिगत कानूनी समस्याओं पर मार्गदर्शन भी किया गया। शिविर में यह भी बताया गया कि जरूरतमंद व्यक्ति किस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें तथा किसी भी कानूनी समस्या की स्थिति में राष्ट्रीय विधिक सहायता हेल्पलाइन नंबर 15100 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त करें।
शिविर में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की सहभागिता रही और लोगों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना की।








