
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ तिल्दा–नेवरा में भव्य सांस्कृतिक समागम संपन्न, 8 करोड़ 30 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन
तिल्दा–नेवरा।
नगर के सांस्कृतिक भवन तिल्दा–नेवरा में आयोजित सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री एवं विधायक टंकराम वर्मा रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला खुमान वर्मा एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में 08 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर उन्हें क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ युवा समाजसेवी सोनचंद फाउंडेशन के पुष्पराज वर्मा एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से किया गया। सांस्कृतिक समागम में तिल्दा–नेवरा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और युवाओं की प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक टंकराम वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। रात्रि में प्रसिद्ध कलाकार कविता वासनिक का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर देखा और सराहा।
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला खुमान वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि “सांस्कृतिक प्रदर्शन विद्यार्थी जीवन का एक स्वर्णिम क्षण होता है, जिसे व्यक्ति जीवनभर संजोकर रखता है। यह आयोजन केवल हार-जीत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रतिभा निखारने, व्यक्तित्व विकास और टीमवर्क सीखने का महत्वपूर्ण अवसर है।”

उन्होंने कहा कि इस सांस्कृतिक समागम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता एवं अभिव्यक्ति कला का विकास करना है। कला और कृषि एक-दूसरे के पूरक हैं, क्योंकि हमारे अधिकांश त्यौहारों की जड़ें कृषि से जुड़ी हुई हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष पलक विकास सुखवानी, भाजपा रायपुर ग्रामीण महामंत्री अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राम पंजवानी, ईश्वर यदु, मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, महामंत्री सौरभ जैन, पार्षद रानी सौरभ जैन, दिनेश साहू, राजकुमार गेंड्रे, अरविंद वर्मा, नवीन केशरवानी, विनोद नेताम सहित नगर के जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अधिकारी–कर्मचारी, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, शिक्षकगण, छात्र–छात्राएं तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।








