
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/एम.एस. प्लेट चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे में की बड़ी कार्रवाई — चोरी का माल और वाहन जप्त
रायपुर। थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम खपरीकला स्थित निर्माणाधीन रेलवे अंडर पासिंग से एम.एस. प्लेट चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एम.एस. प्लेट (8 एम.एम.) तथा घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन को जप्त किया है। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 3 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रामेश्वर आडिल, निवासी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी कोहका थाना तिल्दा नेवरा, जो स्वास्तिक ग्रुप रायपुर में साइट इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्वास्तिक ग्रुप द्वारा ग्राम खपरीकला में रेलवे अंडर पास का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
दिनांक 08 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 4 बजे चौकीदार गोविंद निषाद ने फोन पर सूचना दी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति “छोटा हाथी” वाहन में आए और निर्माण स्थल पर रखी एम.एस. प्लेट (8 एम.एम.) को गैस कटर से काटकर वाहन में लोड कर ले गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 452/25, धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर सूचना और लगातार निगरानी के माध्यम से आरोपियों की तलाश प्रारंभ की।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपियों की पहचान रामचंद देवांगन उर्फ रामचंद वस्त्रकार पिता धूलचंद देवांगन (उम्र 35 वर्ष) और दीप साहू पिता सुखराम साहू (उम्र 38 वर्ष), दोनों निवासी नेवरा थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर के रूप में की गई।
दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 03 एम.एस. प्लेट (8 एम.एम.) एवं चारपहिया वाहन क्रमांक CG-04-NK-3677 को जब्त किया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹3,10,000/- आंकी गई है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक रमाकांत तिवारी (थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा) के साथ सउनि बी.एल. देवांगन, आरक्षक संदीप सिंह, दीपक सेन एवं किशोर शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।











