
कक्षा 3 की मासूम को मिली तालिबानी सजा — स्कूल मैनेजर ने डंडों से पीटा, परिजनों ने काटा हंगामा
📍 एटा (उत्तर प्रदेश)। संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल।
थाना अलीगंज क्षेत्र के कंम्पिल रोड स्थित एम.डी. पब्लिक स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कक्षा तीन की छात्रा अनुराधा (8 वर्ष) पुत्री धर्मेश निवासी ताजपुर अददा को स्कूल मैनेजर अवनीश द्वारा कथित रूप से डंडों से बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि क्लास के अंदर बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद स्कूल मैनेजर ने मासूम अनुराधा को ऐसी “तालिबानी सजा” दी कि उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पड़ गए।
जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी, वे गुस्से में स्कूल पहुंचे और करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को शांत कराया।

😢 मासूम अनुराधा का बयान:
रोते हुए छात्रा अनुराधा ने बताया—
“हम क्लास में बैठे थे, तभी दूसरी बच्ची से कहासुनी हो गई। तभी मैनेजर सर आए और मुझे डंडे से बहुत मारा। मेरी पीठ, हाथ और चेहरे पर चोट लग गई। उन्होंने मुझे डराया कि घर जाकर किसी को बताना नहीं, वरना घर वाले भी तुम्हें मारेंगे।”
⚠️ पुराना विवाद भी उजागर:
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब स्कूल मैनेजर द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया हो। पूर्व में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

🗣️ खंड शिक्षा अधिकारी का बयान:
खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गौतम ने बताया—
“मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया था। जानकारी करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। दस मिनट बाद उन्होंने फोन पर बताया कि स्कूल की मान्यता है, लेकिन घटना की पुष्टि होते ही विभागीय जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे।”
📸 समाज में आक्रोश:
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन तत्काल स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई करे और मासूम बच्ची को न्याय दिलाया जाए।











