
हरि ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/ सप्ताह के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन – शिवसेना
तिल्दा/रायपुर।
हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड सरोरा (तिल्दा) में श्रमिक सप्लाई से जुड़े विवाद ने तूल पकड़ लिया। ग्राम चुचरुँगपुर थाना सुहेला जिला बलौदा बाजार निवासी थानेश्वर जांगड़े ने आरोप लगाया कि चंद्राकर इंजीनियरिंग फर्म के जरिए उसे 9 माह के लिए वर्क ऑर्डर दिया गया था, लेकिन महज एक महीने बाद ही काम बंद कर दिया गया।

इस दौरान कंपनी प्रबंधन ने उससे वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन समेत अन्य कार्य-सामग्री मंगाई, जिस पर थानेश्वर ने करीब चार लाख रुपये का निवेश कर कार्य प्रारंभ किया। लेकिन काम बंद होने के बाद उसका सामान न तो लौटाया गया और न ही उसकी राशि दी गई। उल्टे कंपनी प्रबंधन ने वह सामान किसी दूसरे कांट्रेक्टर को दे दिया।
न्याय की गुहार लगाते हुए थानेश्वर ने शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे संगठन से संपर्क किया। मामले को गंभीर मानते हुए प्रदेश सचिव एवं बलौदा बाजार जिला प्रभारी मनहरण साहू ने कंपनी प्रबंधन से बातचीत की। लेकिन कंपनी ने प्रारंभ में मामले को नकार दिया।
इसके बाद शिवसेना ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए तिल्दा एसडीएम और थाना प्रबंधन को सूचना दी। प्रदर्शन शुरू होने से पहले दोनों पक्षों की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें प्रदेश महासचिव दाऊ राम चौहान, प्रदेश सचिव मनहरण साहू, महिला सेना प्रदेश सचिव गंगोत्री साहू, बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष रामचरण वर्मा, नवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष नरायण वर्मा, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष द्रोपती मानिकपुरी, गब्बर सावरा, तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बजाज, जिला कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया प्रतिनिधि हरिओम विश्वकर्मा तिल्दा थाना स्टाफ की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन ने गेट एंट्री लिस्ट के अनुसार वेल्डिंग सामग्री की राशि थानेश्वर जांगड़े को लौटाने पर सहमति दी।

शिवसेना ने साफ चेतावनी दी है कि—
👉 यदि 3 दिनों के भीतर सामान या उसकी राशि नहीं लौटाई गई, तो हाइटेक कंपनी के सामने बड़ा आंदोलन किया जाएगा।