
🏠✨ संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ तिल्दा नेवरा : मकान बनाने का सपना हुआ साकार
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 21 हितग्राहियों को मिला भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र 📝🎉
📍 तिल्दा नेवरा – शहर के सभी 22 वार्डों में से 21 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर जमीन–मोर मकान योजना से स्वीकृत भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र एवं नक्शा 🏡📐 प्रदान किया गया। अब हितग्राही अपने सपनों का घर बनाने के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकेंगे 👷♂️🧱।
⌛ लंबे समय से लोग इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे कि कब उनका नाम सूची में आएगा और कब उन्हें अपने घर का सपना पूरा करने का अवसर मिलेगा। आज भवन अनुज्ञा वितरण के साथ वह सपना सच हो गया 🌟👏।

🎊 इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रकला खुमान वर्मा, मुख्य नगरपालिकाधिकारी अनीश ठाकुर, पार्षदगण ईश्वर यदु, राजकुमार गेंड्रे, लष्मीचन्द नागवानी, विनोद नेताम, दिनेश साहू, सतीश निषाद, नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के अधिकारी-कर्मचारी, शहरवासी और हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे 🙌👨👩👧👦।
