
जिला ब्यूरो चीफ हरि देवांगन की रिपोर्ट/ नगर स्वच्छता अभियान हुआ मटियामेट – एयर प्रेशर मशीन से उड़ रही गंदगी पर उठे सवाल
📍 जिला उपमुख्यालय चांपा ।
नगर में पहले से ही गंदगी का आलम देखने को मिलता है। गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक हर तरफ कचरे का अंबार दिखाई देता है। इसी बीच अब एक नई समस्या ने नगर की स्वच्छता व्यवस्था को और बदतर कर दिया है।
इन दिनों सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों में एयर प्रेशर मशीन से चमकीले पॉलिथीन के टुकड़े उड़ाए जा रहे हैं, जिससे पूरे इलाके में “उड़ने वाली गंदगी” फैलने लगी है। लोगों ने आरोप लगाया है कि आयोजक अपनी खुशी और दिखावे के लिए नगर की सफाई व्यवस्था की परवाह किए बिना इस तरह का प्रयोग कर रहे हैं।

✨ पहले उड़ते थे रंगीन कागज – अब प्लास्टिक ने बढ़ाई समस्या
कुछ साल पहले तक कार्यक्रमों में रंगीन कागज उड़ाने की परंपरा थी, जो पर्यावरण में आसानी से घुल-मिल जाता था। लेकिन अब उसकी जगह चमकीले पॉलिथीन ने ले ली है। यह न केवल नगर की सूरत बिगाड़ रहा है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा बन गया है।
🚮 प्रशासन की बेरुखी और जनता की परेशानी
लोगों का कहना है कि प्रशासन इस मामले में बिल्कुल लापरवाह है। सफाई कर्मचारी सिर्फ आधा-अधूरा काम कर चलते बनते हैं, जबकि आयोजक गंदगी फैलाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं। नतीजतन, यह उड़ता हुआ प्लास्टिक कई दिनों तक मोहल्लों और सड़कों को गंदा करता रहता है।
❌ सिंगल यूज पॉलिथीन बैन की धज्जियां
केंद्र सरकार ने सिंगल यूज पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन हकीकत यह है कि आज भी नगर में खुलेआम इसका उपयोग हो रहा है। अब इस परंपरा ने स्वच्छता अभियान पर बदनुमा दाग लगा दिया है।
🙏 जनता की मांग – लगाया जाए प्रतिबंध
नगरवासियों की मांग है कि प्रशासन ऐसे आयोजनों की अनुमति देते समय इस तरह की गंदगी फैलाने वाली गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाए। तभी नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बचाया जा सकेगा।