
🌸 संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ सरस्वती शिशु मंदिर में कन्या भोज का भव्य आयोजन
रायपुर, 26 सितंबर 2025 (शुक्रवार):
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विहार रायपुर में आज कन्या भोज का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, भारत माता एवं ॐ के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ दुर्गा की आरती से हुई। इसके बाद नौ बहनों के चरण धोकर उनका पारंपरिक श्रृंगार किया गया और उन्हें देवी स्वरूप मानकर पूजन संपन्न हुआ।

पूजन उपरांत कन्याओं को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया तथा सभी भैय्या-बहनों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों ने माँ दुर्गा के भजनों की सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को धार्मिक एवं सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे—
देवेन्द्र पटेल (अभिभावक)
किरण द्विवेदी (अभिभावक)
उत्तरा वर्मा (प्राचार्या, बालिका विभाग)
गिरीश चंद्र वर्मा (प्राचार्य, बालक विभाग)
नेतराम शर्मा (वरिष्ठ आचार्य)
साथ ही समस्त आचार्यगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं।
लगभग 10 अभिभावक माताओं ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और बच्चों के उत्साह व अनुशासन की सराहना की।
विद्यालय प्राचार्यों, आचार्यगण एवं समस्त भैय्या-बहनों के सहयोग से सम्पन्न यह आयोजन न केवल कन्याओं का सम्मान करने का प्रतीक रहा, बल्कि छात्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने का प्रेरणादायी प्रयास भी बना।