
रायपुर / खरोरा:
छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति ने उमाश्री राइस मिल और मोजो मशरूम कंपनी के खिलाफ प्रशासन की उदासीनता पर चिंता व्यक्त की है। अध्यक्ष हुलास साहू ने कहा कि हजारों शिकायतों के बावजूद कंपनियों पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। समिति ने राज्यपाल, पंचायत एवं गृहमंत्री, पर्यावरण मंत्री, कलेक्टर रायपुर, पुलिस अधीक्षक, उद्योग और श्रम विभागों को आवेदन पत्र सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
सचिव धर्मेंद्र बैरागी ने बताया कि कंपनी द्वारा अपशिष्ट मशरूम और दूषित जल को सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से ठिकाने लगाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। कोषाध्यक्ष गोवर्धन पाल ने बताया कि अपशिष्ट पदार्थ के कारण 9 मवेशियों की मौत हो चुकी है और ग्रामीणों का पानी दूषित हो गया है।
समिति ने प्रशासन से कंपनी को तुरंत बंद करने, प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करने और जल-जमीन एवं पर्यावरण सुरक्षा की मांग की है।
आवेदन पत्र सौंपने वाले सदस्य: हुलास साहू (अध्यक्ष), धर्मेंद्र बैरागी (सचिव), नरोत्तम शर्मा, गोवर्धन पाल, परमानंद पटेल और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।