
🟥 संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में मजदूरों का दर्द — कंपनी प्रबंधन पर शोषण का आरोप, बोनस में भी की कटौती, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
तिल्दा नेवरा (छत्तीसगढ़)।
अल्ट्राटेक बैकुंठ सेंचुरी वर्क्स सीमेंट प्लांट में मजदूरों का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने कंपनी गेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन लगातार उनका शोषण कर रहा है और शासन-प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा।
मजदूरों ने बताया कि कई बार क्षेत्रीय विधायक, कलेक्टर और एसडीएम को आवेदन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। कंपनी प्रबंधन मनमानी पर उतर आया है — कई मजदूरों को काम से निकाल दिया गया, वहीं जो मजदूर अभी कार्यरत हैं, उनके दिवाली बोनस में भी कटौती कर दी गई।
यूनियन सदस्यों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने कंपनी अधिकारियों से अपनी जायज़ मांगों को लेकर चर्चा करने की कोशिश की, तो उन्हें 72 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा गया कि “जिसे काम करना है करो, नहीं तो काम से निकाल दिया जाएगा।”
मजदूरों का कहना है कि बातचीत करने वाले मजदूरों को गाली-गलौज और धमकी भरे शब्दों का सामना भी करना पड़ा।
स्थिति तब और गंभीर हो गई जब कंपनी ने करीब डेढ़ सौ मजदूरों को निकाल दिया और मजदूर लीडर को निलंबित कर दिया। इससे मजदूरों में भारी आक्रोश है और अब वे अपने हक की लड़ाई के लिए कंपनी गेट के सामने डटे हुए हैं।
मजदूरों का कहना है कि वे पहले की तरह अपने पदों पर ही कार्य करना चाहते हैं, लेकिन कंपनी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा रही है। इस बीच कांग्रेस प्रतिनिधि शैलेश नितिन त्रिवेदी और महेंद्र साहू धरना स्थल पहुंचे और मजदूरों के साथ बैठकर उनका समर्थन जताया।
मजदूरों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी सभी मांगें — निकाले गए मजदूरों की बहाली, बोनस की पूरी राशि, और सम्मानजनक व्यवहार — पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।