
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ हाथापाई से भड़का विवाद — 150 मजदूर बाहर, आधी रात से गेट बंद कर धरना पर बैठे श्रमिक
तिल्दा नेवरा।
बैकुंठ स्थित सेंचुरी सीमेंट प्लांट में श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विवाद गहराता जा रहा है। मजदूरों ने गेट बंद कर पैकिंग प्लांट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हड़ताल से पूरे प्लांट का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी प्रबंधन ने करीब 150 मजदूरों को कार्य से बाहर कर दिया है। इन्हें दोबारा काम पर रखने की मांग को लेकर मजदूर पहले भी धरना-प्रदर्शन कर चुके थे, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी।
मिली सूचना के मुताबिक, कंपनी स्टाफ और मजदूरों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। परमानेंट यूनियन से जुड़े तीन मजदूरों को निकाल दिए जाने के बाद स्थिति अचानक और बिगड़ गई। इससे नाराज़ मजदूरों में आपसी बहस और धक्का-मुक्की तक हो गई।
आक्रोशित मजदूर रात 12:00 बजे से धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। मजदूरों का कहना है कि जब तक निकाले गए सभी श्रमिकों को काम पर नहीं लिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरने पर मौजूद एक मजदूर नेता ने कहा —
“हमारे साथ नाइंसाफी हो रही है। प्रबंधन एक तरफा निर्णय लेकर मजदूरों को परेशान कर रहा है। हमारी रोज़ी-रोटी छीन ली गई है। अब अगर हमें काम पर वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।”
इस बीच प्लांट के अंदर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हड़ताल और गेट बंद आंदोलन से उत्पादन व सप्लाई पर असर पड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रशासन और प्रबंधन की ओर से बातचीत की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान सामने नहीं आया है।