
📌 कांकेर/कोण्डागांव।
👉 दिनांक 11.09.2025 को थाना कांकेर में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 280/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना शुरू की गई।
👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।
👉 मुखबिर की सूचना पर टीम ने कोण्डागांव जिले के थाना फरसगांव क्षेत्र के ग्राम गहीरबहार (पर्रेबानगांव) में दबिश दी और अपहृता को आरोपी घसिया नेताम पिता जोहन नेताम उम्र 23 वर्ष के कब्जे से बरामद किया।
👉 पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद 28.09.2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी का कृत्य अजमानतीय होने से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
👉 पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि भुनेश्वरी भगत, आरक्षक ईश्वर साहू, राधे कुजांम, शैलेन्द्र शोरी एवं महिला आरक्षक गणेशवरी कोडोपी की अहम भूमिका रही।
📍 गिरफ्तार आरोपी:
नाम: घसिया नेताम
पिता: जोहन नेताम
उम्र: 23 वर्ष
निवासी: गहीरबहार, पर्रेबानगांव, थाना फरसगांव, जिला कोण्डागांव