
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ खेलते-खेलते बन गई मौत की डगर! बगदाई नहर में डूबा मासूम सुरेश
तिल्दा-नेवरा। नगर के पास स्थित बगदाई नहर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। वार्ड क्रमांक 18 निवासी मासूम सुरेश देवांगन की नहर में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10 बजे सुरेश अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। पानी में कूदने के बाद वह डूबने लगा और बाहर नहीं निकल पाया। यह देख उसके साथी बच्चे घबरा गए और मामले को छिपाने के इरादे से सुरेश के कपड़े तक छुपा दिए।
शाम तक जब सुरेश घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पूरी रात परिजनों की बेचैनी बढ़ती रही। आखिरकार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने नहर में सुरेश का शव तैरता देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
खबर मिलते ही तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मासूम की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर किनारे सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।