
✍️ संवाददाता राजू पाल/ सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भैंसा में राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न 🌱🥗
📍 सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसा में महिला एवं बाल विकास विभाग 👩👧👦 के तत्वावधान और सेक्टर हथबंद की सुपरवाइजर श्रीमती लक्ष्मी नायक 👩🏫 के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केंद्र भैंसा 🏫 में राष्ट्रीय पोषण माह 🍎🥦 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
✨ इस अवसर पर “पौष्टिक आहार खाओ, कुपोषण दूर भगाओ” 🥗🚫🧒 विषय पर विस्तृत चर्चा हुई।
🎤 मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भैंसा के सरपंच हरीश वैष्णव 🙏 ने संतुलित आहार 🍛, स्वास्थ्य 🏃♂️ और स्वच्छता 🧼🚰 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ग्रामवासियों को प्रेरित किया। 🌟
👥 ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

🙌 अंत में, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे जनहितकारी प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया गया। 🌺