
🏆 संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ साधनों के अभाव में भी खपरीकला के खिलाड़ियों की जीत – राज्य स्तरीय भारोत्तोलन में पदक
दुर्ग जिले के पाटन में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम खपरीकला के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया।
👉 हिमांशु निषाद (कक्षा 11वीं) – 71 किलोग्राम भार वर्ग → 🥈 रजत पदक
👉 कीर्ति निषाद (कक्षा 11वीं) – 58 किलोग्राम भार वर्ग → 🥈 रजत पदक
👉 मानसी वर्मा – 69 किलोग्राम भार वर्ग → 🥉 कांस्य पदक

🎤 कोच नीतू देवदास ने बताया कि खिलाड़ी निरंतर कठिन अभ्यास करते हैं। मामूली अंक से वे राष्ट्रीय स्तर के चयन से चूक गए, इसका प्रमुख कारण खेल साधनों की कमी है। यदि बेहतर साधन उपलब्ध हों तो ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकते हैं।
गांव और विद्यालय में खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है।
विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, शाला विकास समिति के अध्यक्ष डागेश्वर साहू ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके लिए खेल संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की।
“गांव छोटा हो सकता है, पर सपने बड़े हैं ✨
खपरीकला के तीन बच्चों ने राज्य स्तरीय भारोत्तोलन में जीते पदक 🏆