
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ खपरीकला के तीन खिलाड़ी का राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चयन 🏋️♂️🏅
तिल्दा नेवरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरीकला से इस बार तीन-तीन खिलाड़ियों का चयन 4 से 7 सितंबर तक दुर्ग जिले के पाटन में आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 🎉
👉 चयनित खिलाड़ी –
1️⃣ कीर्ति निषाद (कक्षा 12वीं, 58 कि.ग्रा. वर्ग) – कुल 85 कि.ग्रा. वजन उठाकर चयन।
2️⃣ मानसी वर्मा (कक्षा 12वीं, 69 कि.ग्रा. वर्ग) – कुल 77 कि.ग्रा. वजन उठाकर चयन।
3️⃣ हिमांशु निषाद (कक्षा 11वीं, 71 कि.ग्रा. वर्ग) – कुल 95 कि.ग्रा. वजन उठाकर चयन।

🎊 खिलाड़ियों के चयन से खपरीकला समेत पूरे तिल्दा नेवरा क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। विद्यालय में भी उत्साह का वातावरण है।
📚 विद्यालय के प्राचार्य श्री पोलिकार्प तिर्की एवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
🤝 शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री डागेश्वर साहू ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
👩🏫 कोच नीतू देवदास ने कहा कि “बच्चे मेहनती और अनुशासित हैं, उन्हें उनकी कड़ी मेहनत का फल मिला है।”
✨ खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय चयन का श्रेय अपनी मेहनत, पालकों, शिक्षकों और ग्रामवासियों को देते हुए कहा कि “अगर इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।”