
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ शिवसेना जिला बलौदाबाजार इकाई की कसडोल में बैठक सम्पन्न, जनमुद्दों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कसडोल (बलौदाबाजार)।
शिवसेना बलौदाबाजार जिला इकाई द्वारा कसडोल के गेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के उपरांत क्षेत्रीय जनसमस्याओं और गौ रक्षा जैसे मुद्दों को लेकर शिवसैनिकों ने एसडीएम एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान शिवसैनिकों द्वारा नगर के चौक-चौराहों पर गौ रक्षा हेतु जनसमर्थन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता दी। शिवसेना प्रदेश सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने जानकारी दी कि यह महाहस्ताक्षर अभियान पूरे प्रदेश में गौवंश की रक्षा के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 3 जुलाई को प्रदेश प्रमुख श्री धनंजय सिंह परिहार द्वारा की गई थी। अभियान का लक्ष्य दस लाख हस्ताक्षर एकत्र कर राज्य सरकार को सौंपना है।
जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि शिवसेना की प्रमुख मांगें हैं:
गौ हत्या करने वाले तस्करों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
गौ माता को राज्य माता घोषित किया जाए।
सभी गौठानों को पुनर्जीवित करते हुए वहाँ दो गौसेवकों की कलेक्टर दर पर नियुक्ति की जाए।
गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को राजसात किया जाए।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को क्षेत्र में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
इस अवसर पर शिवसेना के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
प्रदेश सचिव: ईश्वर प्रसाद निषाद
जिला अध्यक्ष: कृष्ण कुमार यादव
महासचिव: बद्री प्रसाद वर्मा
सचिव: इंद्रजीत साहू, खिलेंद्र सेन
उपाध्यक्ष: डॉ. एवन टंडन
किसान सेना जिला उपाध्यक्ष: राजु मानिकपुरी
कामगार सेना उपाध्यक्ष: केशवराम साहू
कसडोल विधानसभा अध्यक्ष: सुरज घृतलहरे
उपाध्यक्ष: दिनेश घृतलहरे
भाटापारा विधानसभा उपाध्यक्ष: सनत देवांगन
तथा अन्य कार्यकर्ता: छोटू यादव, इंदल सिंह, दुर्गेश राणेकर, पंकज यादव, अर्जुन भट्ट, प्रदीप यादव, संजय कलेथ, पृथ्वी लोहा, दुर्गेश सेन, मनोज निषाद, प्रकाश यादव, दीपक तांबे, अजय सेन्द्रिय, परमेश्वर ध्रुव, राहुल कोट्रे आदि सम्मिलित थे।