
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ नेवरा में अनोखा नज़ारा! वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर मानव श्रृंखला
नेवरा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानी सौरभ जैन (पार्षद, वार्ड 21), अनुराधा वर्मा (भाजपा जिला ग्रामीण मंत्री), देवकी बाघमार (मंडल उपाध्यक्ष), नंदनी खीचारियां, बेबी गोस्वामी, मंजू तिवारी तथा विद्यालय के प्राचार्य वासुदेव साहू उपस्थित रहे।

अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान रानी सौरभ जैन ने कहा कि 7 नवंबर 2025 को वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पूर्ण हुई है। यह हमारा राष्ट्रीय गीत है और इसकी वर्षगांठ मनाने की पहल प्रधानमंत्री द्वारा की गई है। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने घर–आसपास एक पेड़ लगाने, स्वच्छता बनाए रखने तथा मन की बात सुनने की प्रेरणा दी।
अपने उद्बोधन में अनुराधा वर्मा ने कहा कि वंदे मातरम गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्तों में ऊर्जा और साहस भरता था। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कारों के सुदृढ़ वातावरण की सराहना की। जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने बच्चों को पेन और चॉकलेट भेंट किए। विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भैया–बहन, आचार्य–दीदियां एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।











