
संवाददाता राजू पाल/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दिया गया जागरूकता का संदेश..
हथबंद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), इको क्लब तथा अन्य विद्यार्थियों के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना हथबंद के थाना प्रभारी के.सी. दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी के सी दास ने छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच, नशा मुक्ति, कैरियर गाइडेंस तथा बिना लाइसेंस वाहन न चलाने जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बच्चों से माता-पिता के प्रति आदर भाव रखने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा देते हुए मधुर गीत भी प्रस्तुत किया, जो उपस्थित विद्यार्थियों के बीच सराहना का विषय बना।

इस अवसर पर प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन अपनाकर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों से यातायात नियमों से संबंधित सवाल भी पूछे, जिससे कार्यक्रम में सहभागिता बढ़ी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी योगेश कुमार त्रिवेदी ने थाना हथबंद से आए अतिथियों के वक्तव्यों को जीवन में अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे भयमुक्त और आदर्श समाज की स्थापना संभव है।

संस्था के प्राचार्य सी.के. नायक एवं व्याख्याता विपेश कुमार साहू ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।