
संवाददाता राजू पाल/ रक्षाबंधन पर छात्राओं की अनूठी पहल: नवापारा विद्यालय की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
बलौदाबाजार। ग्राम पंचायत नवापारा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक सराहनीय पहल करते हुए हथबंद थाना पहुँचकर पुलिसकर्मियों को राखी बाँधी और उनकी सुरक्षा व कर्तव्यनिष्ठा के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य गणेश कुमार घृतकार, शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ पुलिस अधिकारियों को तिलक कर राखी बाँधी गई। इस अवसर पर छात्राओं ने पुलिस बल को समाज के लिए सुरक्षा कवच बताते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
प्राचार्य गणेश कुमार घृतकार ने कहा, “पुलिस हमारे समाज की सुरक्षा की रीढ़ है। उनके बिना समाज की शांति की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उनका सम्मान करना हर नागरिक का दायित्व है।”
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षकों – महेश कुमार शुक्ला, ठाकुर राम साहू, उत्तम कुमार साहू, सुषमा वर्मा, ज्योति साहू और ललिता वर्मा का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना तथा समाज में प्रेम, भाईचारे और समर्पण की मिसाल प्रस्तुत करना था।
यह उल्लेखनीय है कि पुलिसकर्मी त्योहारों के दौरान भी अपने कर्तव्यों पर डटे रहते हैं, जिससे आम नागरिक निर्भीक और सुरक्षित महसूस करते हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।