
📌 संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ 9 दिन की प्रक्रिया में छोटे कीड़ों को बड़ा करने के लिए ब्रेड और केमिकल का इस्तेमाल, दुर्गंध से बहेसर, सिरवे, रजिया, बरतोरी, कोनारी के ग्रामीण परेशान — कार्रवाई की मांग तेज़
🟤 ग्राम बहेसर के एक गोदाम की शिकायत एसडीएम तिल्दा को पूर्व में की गई थी।
🟤 शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रायपुर पर्यावरण विभाग के अधिकारी प्रवीण भारती, तहसीलदार राम प्रसाद बघेल, पटवारी सिन्हा सहित टीम ने मौके पर जांच की।
🟤 जांच में पाया गया कि गोदाम में तेल की खाली ड्रम और ब्रेड का उपयोग करके छोटे-छोटे कीड़ों को बड़ा करने का कार्य हो रहा था।
🟤 इन कीड़ों को भोजन और केमिकल मिश्रित तरल पदार्थ देकर 9 दिन की प्रक्रिया में तैयार किया जाता है।
🟤 इस प्रक्रिया से अत्यधिक दुर्गंध फैलती है, जिससे बहेसर, सिरवे, रजिया, बरतोरी, कोनारी सहित आसपास के गांव प्रभावित होते हैं।
🟤 जांच के दौरान अधिकारी भी बदबू से परेशान दिखाई दिए और उन्होंने स्वीकारा कि यह दुर्गंध ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
🟤 अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट 2-4 दिन में उच्च कार्यालय और शिकायतकर्ताओं को भेज दी जाएगी।
🟤 शिकायतकर्ताओं ने चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में गांव वाले इस बदबू को बर्दाश्त नहीं करेंगे और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।
मौके पर उपस्थित:
शिकायतकर्ता नरसिंह वर्मा (जनपद सदस्य), बंसी यादव (पत्रकार), मंटू यादव, भागी वर्मा, दीपक वर्मा एवं अन्य ग्रामीण।