
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/हवा में चाकू लहराकर धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
उत्तर बस्तर कांकेर। कांकेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया, जो हाथ में लोहे का चाकू लहराते हुए राहगीरों को गालियां और जान से मारने की धमकी दे रहा था।
11 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि उपर-नीचे रोड, माहुरबंदपारा के पास एक व्यक्ति आने-जाने वालों से अभद्र व्यवहार कर रहा है। थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को चाकू सहित पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान सौरभ सारथी (27 वर्ष), निवासी संजय नगर, कांकेर के रूप में हुई है। आरोपी पर अपराध क्रमांक 278/2025, धारा 296, 351(2) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस कार्रवाई में प्रआर कौशल साहू, प्रआर फलेश्वर कुदराम और कांकेर पेट्रोलिंग टीम की अहम भूमिका रही।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए











