
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ एफएलएन लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु ‘जादुई पिटारा’ के उपयोग पर दिया सशक्त प्रस्तुतीकरण..
बलौदाबाजार, 01 अगस्त 2025। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशन में राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण वेबीनार में संकुल मेंटर्स की क्षमता विकास के लिए 12 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें समस्त जिले एवं विकासखंडों से शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक, प्रधानपाठक, शिक्षकगण आदि ऑनलाइन शामिल हुए।
बलौदाबाजार जिले के विकासखंड सिमगा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पौंसरी की शिक्षिका भारती वर्मा ने “जादुई पिटारा के नियमित उपयोग” विषय पर जिले का प्रतिनिधित्व किया। भारती वर्मा ने वेबीनार में अपने विद्यालय में सामुदायिक सहयोग से बनाए गए ‘जादुई पिटारा’ और ‘खेल-खिलौना संग्रहालय’ की उपयोगिता पर गहन प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पंचकोशीय सिद्धांत—अन्नमय, प्राणमय, विज्ञानमय, मनोमय और आनंदमय कोष—के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक विकास को साधा जा सकता है।

भारती वर्मा ने स्वयं निर्मित शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन करते हुए एनसीईआरटी, नई दिल्ली द्वारा सुझाए गए मानकों के अनुरूप स्थानीय परिवेशीय वस्तुओं के नवाचारी प्रयोगों को रेखांकित किया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बलौदाबाजार के एपीसी जहीर अब्बास, बीईओ डी.एस. ठाकुर, एबीईओ राकेश सिंह व सी.एस. ध्रुव, पीएमयू यूनिट के भाषा विशेषज्ञ भावना वर्मा, तकनीकी विशेषज्ञ नगमा वर्मा, गणित विशेषज्ञ केशव प्रसाद चंद्रा, संकुल समन्वयक अशोक देवांगन, प्रधान पाठक पुष्पलता नायक, शिक्षकगण लभाष जांगड़े व नजमा परवीन कुरैशी ने भारती वर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
