
✍️ संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/उषा आत्महत्या कांड में दहेज का सच आया सामने, FIR दर्ज कर तीन गिरफ्तार..
📍तिल्दा नेवरा (जिला रायपुर)।
ग्राम कोहका स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 1 जुलाई को हुई नवविवाहिता की मौत का कारण अब जांच में बदल गया है। पहले इसे पथरी की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में अब यह साफ हो गया है कि नवविवाहिता उषा कहरा ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाई थी। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, उषा कहरा (30 वर्ष) अपने पति प्रमोद कुमार कमलेश के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मकान क्रमांक LIG/4/B में निवास कर रही थी। उसका पति सम्भव प्लांट में कार्यरत है, जो घटना वाले दिन यानी 1 जुलाई की सुबह 6 बजे काम पर चला गया था। उसी दिन दोपहर के समय उषा की मां मंदिर से लौटने पर घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। खिड़की से झांकने पर देखा कि उषा ने पंखे से साड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली है।
प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का कारण पथरी की बीमारी और मानसिक तनाव माना गया था, लेकिन जब पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष और कॉलोनी के लोगों से पूछताछ की, तब सामने आया कि मृतका को लगातार ससुराल पक्ष द्वारा 10 लाख रुपये मायके से लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
मृतका की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व प्रमोद कुमार कमलेश से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी, जिसमें मायके वालों ने सामर्थ्य से अधिक दहेज, एक सेलेरियो कार और घरेलू सामान भी दिया था। इसके बावजूद ससुरालवालों की मांगें खत्म नहीं हुईं और मृतका पर कर्ज चुकाने के नाम पर बार-बार पैसे लाने का दबाव बनाया जाता रहा।
पुलिस ने मृतका की मां की रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 325/2025, धारा 80(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत पति प्रमोद कुमार कमलेश (31), सास बहरतीन बाई (58) और ससुर जवाहर लाल (65), तीनों निवासी ग्राम अमोदा, वार्ड क्रमांक 15, थाना व जिला जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
👨✈️पुलिस द्वारा मामले की विवेचना जारी है।
मुख्य बिंदु:
🟤1 जुलाई को फांसी लगाने से हुई थी नवविवाहिता की मौत!
🟤प्रारंभ में पथरी को माना गया था आत्महत्या का कारण!
🟤जांच में हुआ खुलासा – दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित
पति, सास व ससुर गिरफ्तार, बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।