
✍️जिला ब्यूरो: हरिराम देवांगन/ “नागपुर स्टेशन की सच्चाई, CCTV के सामने भी आंख मूंदे रहे अधिकारी“
नागपुर (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र के अति व्यस्त और संवेदनशील माने जाने वाले नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी एक दूरगामी सुपरफास्ट ट्रेन की B13 बोगी के शौचालय टंकी से वाल्व लीकेज के कारण सैकड़ों लीटर पानी बह गया, लेकिन रेलवे के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी ने इसे रोकने की जहमत नहीं उठाई।
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि यह घटना उस समय हुई जब स्टेशन पर भारी आवाजाही थी। चैनल संवाददाता हरीराम देवांगन स्वयं इस लापरवाही का शिकार होते-होते बचे, साथ ही कई यात्री भी फिसलने से बाल-बाल बचे।

👨✈️हाई-सिक्योरिटी स्टेशन पर भी लापरवाही चरम पर!
नागपुर स्टेशन को हाई-सिक्योरिटी स्टेशन की सूची में गिना जाता है और यहां प्लेटफार्म पर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे 24×7 निगरानी में रहते हैं। इसके बावजूद किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने समय रहते न तो लीकेज को रोका और न ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई कदम उठाया।
🚨यात्रियों को भविष्य में समस्याएं तय:
जिस बोगी से पानी बहा, उसमें सफर करने वाले यात्रियों को आगे चलकर शौचालय में पानी न मिलने जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी से दो-चार होना पड़ा होगा, जिसे रेलवे बार-बार ‘यात्री सुविधा’ के नाम पर सुधारने का दावा करता है।

🤫प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है!
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि चाहे प्लेटफॉर्म पर पानी बह रहा हो या यात्री गिरने की कगार पर हों, रेलवे प्रशासन की नींद तब तक नहीं खुलती जब तक बड़ी दुर्घटना न हो जाए। अगर यही स्थिति नागपुर जैसे मुख्य स्टेशन की है, तो फिर दूर-दराज के ग्रामीण स्टेशनों की स्थिति का अंदाज़ा सहज लगाया जा सकता है।
🔹 मुख्य बिंदु:
🟤प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन की शौचालय टंकी का लीकेज!
🟤सैकड़ों लीटर पानी बहा, अधिकारी-कर्मचारी बेपरवाह!
🟤संवाददाता समेत कई यात्री फिसलने से बचे!
🟤CCTV कैमरों की निगरानी के बावजूद कार्रवाई नहीं!
🟤यात्रियों को आगे चलकर पानी की समस्या झेलनी पड़ी!