
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ प्रफुल्लचंद्र राय जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
रायपुर। दिनांक 2 अगस्त 2025, शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विहार रायपुर में महान वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय की जयंती के अवसर पर विज्ञान मेले का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष रामभरोसे, शिक्षा संस्थान के पूर्व प्रादेशिक सचिव विवेक सक्सेना, रायपुर विभाग प्रमुख मोहन पवार, प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख रामकुमार वर्मा, प्रांतीय खेल प्रमुख दिवाकर स्वर्णकार, विभाग समन्वयक मानिक लाल साहू, मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के सचिव प्रकाश सिंह ठाकुर, समिति के अध्यक्ष वल्लभ लाहोटी, समिति सदस्य अजय कुलश्रेष्ठ एवं निलेश अग्रवाल तथा विद्यालय की प्राचार्या उत्तरा वर्मा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात भैय्या-बहनों द्वारा विज्ञान से संबंधित रंगोली, चार्ट, मॉडल, प्रश्न मंच तथा रोचक वैज्ञानिक प्रयोगों की प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। विज्ञान मेले ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास के रूप में सफलता प्राप्त की।
