
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ “खबर का असर: भ्रष्ट वनरक्षक का तबादला”
वनरक्षक मनबोधन टंडन धाराशिव अस्थायी रोपणी से हटाए गए
बलौदाबाजार।
ग्राम पंचायत धाराशिव की अस्थायी रोपणी में भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीणों द्वारा वनरक्षक मनबोधन टंडन के विरुद्ध वन मंत्री को दी गई शिकायत और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जिला प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए।
वन विभाग के एसडीओ गोविन्द सिंह द्वारा की गई प्राथमिक जांच में मनबोधन टंडन को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया, जिसके बाद विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से धाराशिव से हटाकर मोहतरा भेज दिया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना है।
ग्रामीणों में संतोष, पर पूरी जांच की मांग जारी
शिकायतकर्ता शीला रजक व अन्य ग्रामीणों ने इस त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पहला कदम है, और पूरे भ्रष्टाचार की गहन जांच होनी चाहिए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो वे मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे।
क्या है मामला?
धाराशिव अस्थायी रोपणी में वन भूमि पर अतिक्रमण, निर्माण कार्य, वन विकास मद के दुरुपयोग और अन्य अनियमितताओं की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। स्थानीय स्तर पर अनसुनी की गई शिकायत के बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा और कार्रवाई शुरू हुई।
आगे क्या?
वन विभाग द्वारा विस्तृत जांच जारी है। दोष सिद्ध होने पर आगे की कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए