
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक संघ की दुर्ग में बैठक, 1 अगस्त से आंदोलन का एलान
दुर्ग | 13 जुलाई
छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ की दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक रविवार को दुर्ग में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव ने की। इसमें दुर्ग, बेमेतरा, खैरागढ़ सहित विभिन्न जिलों से आए 200 से अधिक संविदा शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए।
बैठक में तय किया गया कि नियमितीकरण की मांग को लेकर 20 जुलाई को सभी जिलों में सांकेतिक धरना देकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा और 1 अगस्त से प्रदेशव्यापी आंदोलन व हड़ताल की जाएगी।

इस मौके पर प्रदेश संरक्षक तापस रॉय, महासचिव उनीत राम साहू, संयुक्त सचिव कनकन हलदार, सह सचिव हरिओम शर्मा, प्रवक्ता विवेक राठौर, मीडिया प्रभारी सतीश यदु समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान संगठन के विस्तार के तहत अंकुर मिश्रा को खैरागढ़ का जिला अध्यक्ष, हरीशंकर चंदेल को दुर्ग संभाग का कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, जबकि अनिल कुमार खांडे को बेमेतरा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव ने कहा कि, “सरकार संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग जल्द पूरी करे, अन्यथा संगठन मजबूर होकर बड़ा आंदोलन करेगा।”
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।