
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ तिल्दा-नेवरा: मामूली विवाद में सेंचुरी सिग्नल गेट पर चाकूबाजी, दो युवक गंभीर रूप से घायल
तिल्दा-नेवरा। थाना क्षेत्र के सेंचुरी सिग्नल गेट के पास मंगलवार देर रात गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसक हो गया। घटना में बाहर से आए हमलावरों ने दो स्थानीय युवकों पर चाकू और रॉड से बेरहमी से हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब एक स्थानीय ड्राइवर ने ट्रक रोककर दो युवकों को लिफ्ट दी। पीछे खड़े दूसरे वाहन के ड्राइवर ने ट्रक चालक को आवाज़ दी कि गाड़ी आगे बढ़ाओ, जिससे कहासुनी हो गई। इस दौरान पीछे वाले वाहन के ड्राइवर ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। करीब डेढ़ किलोमीटर आगे गाड़ी रुकवाकर 10–15 हमलावरों ने स्थानीय युवकों को घेर लिया और चाकू व रॉड से हमला कर दिया।
घटना में मनीष कुमार (ग्राम धोधा) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रायपुर के डीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और वे कोमा में हैं। वहीं दूसरा घायल युवक शिवा निषाद का उपचार मिशन अस्पताल में चल रहा है। उसके दाहिने हाथ, कमर और पैर पर चाकू और रॉड से कई वार किए गए।
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि तिल्दा क्षेत्र में अपराध, नशाखोरी और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं और अब चाकूबाजी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
स्थानीय नागरिकों ने थाना प्रभारी से मांग की है कि बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।